मुजफ्फरपुर: बैंक लूट कांड में शामिल अंतर राज्यीय गिरोह के तीन कुख्यात गिरफ्तार

तीन पिस्टल, छह कारतूस बरामद

0
61
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मुजफ्फरपुर। जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब बैंक लूटने में शामिल अंतर  राज्यीय गिरोह के तीन मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। इनको गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल क्षेत्र में दबोचने में सफलता मिली। बताया गया है कि काँटी थाना क्षेत्र में पकड़े गये अपराधियों ने इस गिरोह के संदर्भ में जानकारी दी थी। तब वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने सिटी एस पी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठन किया।

इसमें डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद भी शामिल किये गये। अपराधियों द्वारा संचालित व्हाट्स अप फेसबुक के आधार पर छापेमारी कर बिटटू ठाकुर उर्फ अभिषेक कुमार, झुनझुन ठाकुर उर्फ जितेंद्र ठाकुर और रजनीश कुमार को गिरफ्तार किया। इनके आपराधिक इतिहास हैं जिसमें जिले के काँटी, पारू, मोतीपुर के अलावा उड़ीसा राज्य में लूट कांड को अंजाम देने का आरोप है। इनके पास से पुलिस ने तीन पिस्टल और छह कारतूस बरामद की है। बताया गया है कि आये दिन सरकारी बैंक में लूट और माइक्रो फिनांस कंपनी के कर्मी से लूट कांड को अंजाम देने में इनकी संलिप्तता रही है। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें