–आज समाचार सेवा-
बॉलीवुड के मशूहर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से हर कोई हैरान है. एक्टर ने 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स लगातार सुशांत को याद कर रहे हैं. अब मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर शेखर कपूर दिवंगत सुशांत की याद में फिल्म पानी बनाएंगे। शेखर कपूर ने ट्वीट कर कहा,अगर आप भगवान के साथ किसी यात्रा में जुड़ना चाहते हैं, आपको सभी कदम आस्था के साथ आगे बढ़ाने पड़ेंगे. भगवान ने चाहा तो पानी एक दिन जरूर बनेगी. मैं उस फिल्म को सुशांत को डेडिकेट करूंगा. लेकिन ये फिल्म उन्हीं लोगों के साथ बनाई जा सकती है जो इंसानियत दिखाए, ना की घमंड। गौरतलब है कि शेखर कपूर यशराज बैनर के तले फिल्म पानी बना रहे थे. इस फिल्म के लीड एक्टर सुशांत थे, लेकिन फिल्म नहीं बन पाई थी।