Category: खेल

IND vs PAK टिकट कीमतें: दुबई में प्रीमियम सीट 2.5 लाख से ऊपर, फिर भी बिक्री सुस्त
एशिया कप 2025 के IND vs PAK मैच के टिकट दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए—दुबई में प्रीमियम सीटें दो टिकट के लिए 2.5 लाख रुपये से अधिक। भारी मांग वाली इस भिड़ंत में इस बार बिक्री सुस्त है, जिस वजह से आयोजकों ने स्टैंडर्ड टिकट 475 से घटाकर 350 दिरहम कर दिए। वीआईपी हॉस्पिटैलिटी 4,534 डॉलर तक, बेसिक टिकट 99 डॉलर से शुरू। अधिकारी कीमतों और स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी को वजह मान रहे हैं।
पूरा देखें