अलीगढ:सुरक्षा गार्ड की गोली से श्रमिक घायल, गार्ड हिरासत में

0
55
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

एटीएम में कैश लोड करने आई थी बैन

अलीगढ। गांधीपार्क चैराहा के पास एटीएम के कैश डालने आए मोबाइल बैन के गार्ड की लापवाही से चली गोली से एक श्रमिक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, वहीं पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया है। देर रात इस मामले में अभियोग दर्ज नहीं हुआ था।
सासनीगेट के मोहल्ला ईशानगर निवासी बंटी (42) मजदूरी करके परिजनों का पालन पोषण करता है। बुधवार सुबह भी वह काम के सिलसिले में कंपनी बाग चैराहा (गांधीपार्क चैराहा) पर बैठा हुआ था। इस बीच एटीएम में कैश डालने के लिए बैन एक्सिस बैंक के बाहर आकर रूकी। एक गार्ड, कैशियर आदि एटीएम में कैश डालने चले गए। इस बीच गार्ड में बंदूक को लोड कर लिया, यह लोग कैश डालकर लौटे तो गार्ड ने बंदूक को अनलोड किया। इस बीच कैशियर ने बताया कि एक और एटीएम में कैश डालना है, जैसे ही गार्ड ने बंदूक को लोड किया तभी वह चल गई। गोली पास ही बैठे श्रमिक बंटी के जा लगी, जिससे वह घायल हो गए। गोली की आवाज से इलाके में दहशत हो गई, लोगों ने सोचा कि बदमाशों ने बैन को फिर लूटने का प्रयास किया। इस बीच बंटी की चीत्कार सुनने के बाद आस-पास के लोगों की भीड एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, वहीं गार्ड को हिरासत में ले लिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें