
चंदौली। मंगलवार की रात मिले १९ कोरोना संक्रमितों से जनपद के आलाधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। बुधवार को सदर एसडीएम विजय नारायण ने आधा दर्जन गांवों का औचक निरीक्षण कर हाट स्पाट की कार्यवाही किया। इस दौरान उन्होंने गांवों के वास्तविक स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सदर एसडीएम ने जमोखर, मुस्तफापुर, सोहदवार, शिवपुर सहित आधा दर्जन गांवों को हाट स्पाट घोषित किया। वही कर्मचारियों ने साफ-सफाई कराते हुए, बांस बल्ली से गांव को बैरिकेट किया और चुने का छिड़काव कराया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए हर गतिविधियों पर ध्यान देने की बात कही। कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने ग्रामीणों को भी जागरुक करते हुए हाथों को धोने, घरों की साफ-सफाई करने, मास्क लगाकर बाहर निकलने की बात कही। कहा कि इस संक्रमण काल में लापरवाही बरतना आपलोगों के लिए घातक हो सकता है। इसलिये शासन, प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करे और सावधानियां बरते। अगर कोई बाहर से गांव में आता है तो इसकी जानकारी पुलिस व जारी किये गये टोल फ्री नम्बर पर दें।