पुलिस के आदेश- दुकान के आगे एक मीटर दूर तक रस्सी बांधना होगा
Mahendra Sharma -0
राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब पुलिस ने व्यापारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार ही अब उन्हें दुकान खोलने और सामान की बिक्री करनी होगी। इसका पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें दुकान के सामने एक मीटर की दूरी तक रस्सी बांधने से लेकर 8 निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। भोपाल में मंगलवार को रिकॉर्ड 280 नए केस सामने आए हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद बाजारों में दुकानों में भीड़ बढ़नी लगी है। ऐसे में अब संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इसी को देखते हुए पुलिस ने यह सख्ती शुरू कर दी है। हबीबगंज सीएसपी की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि किसी भी परेशानी या जानकारी के लिए कोलार तहसील के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को 15 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें फूल सिंह बरैया को भांडेर से टिकट मिला है। वहीं, सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू को टिकट दिया गया, जो भाजपा सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट के सामने होंगे। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं किया है।बताया जा रहा है कि यह लिस्ट दिल्ली से फाइनल हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इसके लिए दिल्ली गए हुए थे। भाजपा ने अभी तक एक भी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, सांवेर से सिलावट का चुनाव लड़ना तय है। सीटप्रत्याशीकानामभांडेरफूल सिंह बरैयादिमानीरविंद्र सिंह तोमरअंबाहसत्यप्रकाश सिकरवारगोहदमेवाराम जाटवग्वालियरसुनील शर्माडबरासुरेश राजाकरैराप्रागीलाल जाटवबमोरीकन्हैया लाल अग्रवालअशोक नगरआशा दोहरेअनूपपुरविश्वनाथ सिंहसांचीमदनलाल चौधरीआगर मालवाविपिन वानखेड़ेहाटपिपल्याराजवीर सिंह बघेलनेपानगररामसिंह पटेलसांवेरप्रेमचंद्र गुड्डू
भोपाल में पढ़ने आई लड़कियों को फंसाकर ड्रग्स की लत लगाते हैं
Mahendra Sharma -0
भोपाल में अब स्कूल की नाबालिग छात्राओं से लेकर कॉलेज और जॉब करने वाली लड़कियां तक ड्रग्स तस्करों के निशाने पर हैं। ऐसे ही एक बड़े गैंग को क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए 4 ड्रग्स तस्करों में इंदौर का रहने वाला मुख्य सप्लायर भी शामिल है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे स्कूल और कॉलेज की लड़कियों को फंसा कर उन्हें पहले ड्रग्स का लती बनाते हैं। फिर उन्हीं से दूसरी लड़कियों को शिकार बनाते हैं। इसके लिए इंदौर की तरह ही भोपाल में भी पार्टियां आयोजित की जाती है। जिनमें उन लड़कियों को ड्रग्स दी जाती है। एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ ने बताया कि भोपाल में लंबे समय से हुक्का लाउंज, बार, क्लब और पार्टियों में नाबालिग लड़कियों के होने की शिकायत मिल रही थी। इनमें ज्यादातर बाहर से यहां पढ़ने आने वाली छात्र-छात्राएं थीं। पिछले दिनों टीटी नगर इलाके में भी हुक्का लाउंज में कार्रवाई के दौरान कई नाबालिग छात्राएं मौके से मिली थी। इस मामले में जब जांच शुरू की गई तो अशोका गार्डन इलाके से कुछ लड़कियों के इसमें शामिल होने का पता चला। उन लड़कियों से चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पहले वह उनके चंगुल में फंसी। उन्हें ड्रग्स लेने की आदत हो गई। उसके बाद इसी का फायदा उठाकर अब उनसे दूसरी लड़कियों को फंसाकर ड्रग्स सप्लाई करवाई जाती है। क्राइम ब्रांच ने गुरुवार रात भोपाल के रचना नगर से इंदौर के आजाद नगर में रहने वाले रफीक (40 साल) को भोपाल के बुधवारा से और आमिर अली (31 साल) को गिरफ्तार किया। रफीक इंदौर का ड्रग्स का बड़ा सप्लायर है। उसका एक साथी मौके से बच निकला। उसके पास से कट्टा और कारतूस भी मिले हैं। इधर, आमिर अली के पास से भी हथियार और ड्रग्स पुलिस ने जब्त की। आमिर सीहोर में एक हत्या के मामले में जमानत पर चल रहा है। आमिर की निशानदेही पर चटाईपुरा से आसिफ उल्ला और बुधवारा से सौरभ गुप्ता को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तस्करी के दौरान पकड़े जाने के डर से वह यह हथियार रखते हैं।