मुख्यमंत्री आज देंगे नियुक्ति पत्र,अभ्यर्थियों से करेंगे संवाद

0
15
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

-आज समाचार सेवा-

लखनऊ (आससे)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल चयनित पांच सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके लिए हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजन स्थल पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। पांच कालिदास मार्ग पर होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। बांदा, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर के कुछ सफल अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री संवाद भी करेंगे। जिलों में नियुक्ति पत्र प्रभारी मंत्री, सांसद व विधायक देंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद जिलों में नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। शुक्रवार को अनिवार्य से हर सफल अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र बांट दिए जाएंगे। जिन जिलों में विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं। वहां पर कार्यक्रम का आयोजन चुनावी आचारसंहिता लागू होने के कारण नहीं किया जा रहा है। यहां के अभ्यर्थियों को नजदीक के जिलों में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 69000 शिक्षक भर्ती में 37339 पदों को शिक्षामित्रों के लिए होल्ड करते हुए बाकी पदों पर भर्ती के आदेश दिए थे। 31661 पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन एससी वर्ग में कम अभ्यर्थी पात्र होने के कारण केवल 31277 पदों पर ही चयन प्रक्रिया पूरी की गई है।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखपटना: शिक्षा में बढ़ेगी पंचायतों की भागीदारी
अगला लेखबलियामें अफसरोंके सामने अधेड़की हत्या
http://www.ajhindidaily.com

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें