अनलाॅक-2 के पहले दिन 25 लोग हुए कोरोना संक्रमित

1
53
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी को इलाज के लिए पहुंचा रही है अस्पताल


अलीगढ। जिले में कोरोना की स्पीड लगातार बढती ही जा रही है। अनलाॅक-2 में पहले दिन ही बुधवार को 25 कोरोना संक्रमित मिले, जिसके बाद जिले में आंकडा बढकर 534 तक पहुंच गया है। दानपुर ब्लाक वाली गली से एक व्यक्ति, टीकाराम काॅलोनी, दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय, जवां का गांव दीवा हमीदपुर, गांव जमालपुर सिया, टप्पल, बन्नादेवी का बरौला बाईपास, धैर्रा में जीवा अपार्टमेंट, तहसील कोल, मैलरोज बाइपास, टप्पल के कस्बा जट्टारी में छह लोग, देहलीगेट का मोहल्ला जलालपुर के दो लोग, क्वार्सी का नगला पटवारी, गभाना के गांव दौरऊ, गांध्ीपार्क की विकास नगर एटा चुंगी के दो और इगलास सीएचसी के लोग कोविड-19 की गिरफ्त में आए हैं।
सीएमओ वीपीएस कल्याणी ने बताया कि बुधवार देर रात मेडिकल काॅलेज से कोविड-19 के मरीजों की सूची जारी हुई, जिसमें 25 लोग कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं। जट्टारी निवासी वृद्ध का 30 साल का बेटा, सात साल का नाती, 10 साल की नातनी, उसका दूसरा 44 साल का बेटा भी कोरोना से संक्रमित हुए। दानपुर ब्लाक निवासी 30 साल का व्यक्ति, टीकाराम कालोनी का 44 साल का व्यक्ति, दीनदयाल हास्पीटल की महिला, दीवाहमीदपुर का 18 साल का युवक, गांव जमालपुर सिया का 23 साल का युवक, चंद्र की चक्की के पास रहने वाली 30 साल की महिला संक्रमित निकलीं। टप्पल मंडी का 30 साल का युवक, बरौला बाईपास का 60 साल का वृद्ध, क्वार्सी के गांव धैर्रा स्थित जीवा अपार्टमेंट का 34 साल का युवक, तहसील कोज का 37 साल का युवक, मैलरोज बाईपास जलालपुर में रहने वाले 53 साल के व्यक्ति भी संक्रमित हुए। इसके साथ ही क्वार्सी का नगला पटवारी निवासी 44 साल की महिला, गभाना के दौरऊ निवासी 23 साल की महिला शिक्षिका और 32 साल का कपडा कारोबारी, एटा चुंगी विकास नगर निवासी 37 साल की महिला और उसका 12 साल का बेटा, जलालपुर का 20 साल का युवक और सीएचसी इगलास की महिला कर्मचारी भी पाॅजिटिव निकली।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखसिलाव: प्रसाद खाने से 30 बच्चे बीमार
अगला लेखगंगामें बढ़ाव, सीढिय़ां चढऩेको आतुर
ALIGARH R P Sharma

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें